इस पोस्ट में आप सभी को 18 सितंबर 2018 की तारीख में जितने भी इंपोर्टेंट क्वेश्चन बन सकते हैं आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे करंट अफेयर्स सभी को एग्जाम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं और आपको इस पोस्ट में यही बताया जा रहा है यदि आपको पोस्ट पसंद आए तो आप शेयर कर सकते हैं और नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारी वेबसाइट को अपने ईमेल के द्वारा सब्सक्राइब कर सकते हैं वीडियो देखना चाहते हैं तो वीडियो भी आपको मिल जाएगा आप वीडियो वाले ऑप्शन में जाकर वीडियो देख सकते हैं।
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने तीन नये जिलों के निर्माण हेतु विधेयक पारित किया
ü पाक्के केसांग, लेपा रादा और शि-योमी
ü
पाक्के केसांग जिले का मुख्यालय लेम्मी में होगा. यह जिला पूर्व कामेंग जिले से निकालकर पांच प्रशासनिक इकाइयों के साथ बनाया जाएगा.
लेपा राडा जिले का मुख्यालय बसार में होगा. यह जिला लोअर सियांग जिले से पांच प्रशासनिक इकाइयों के साथ बांटकर बनाया जाएगा.
ü
शि-योमी जिला पश्चिम सियांग जिले से पृथक कर के बनाया गया है. इसका मुख्यालय टैटो में होगा. इस जिले में चार प्रशासनिक इकाइयां होंगी.
शि-योमी जिला पश्चिम सियांग जिले से पृथक कर के बनाया गया है. इसका मुख्यालय टैटो में होगा. इस जिले में चार प्रशासनिक इकाइयां होंगी.
ü
फिलाहल अरुणाचल प्रदेश में 22 जिले हैं.
ü
स्वतंत्रता के बाद बनाये गये राज्य हैं – हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मिज़ोरम, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड और तेलंगाना
ü
अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोवना मेन
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
गूगल ने भारतीय भाषाओं के लिए नवलेख प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया 27 अगस्त 2018
ü प्रोजेक्ट
नवलेख
को नई दिल्ली
में
आयोजित
चौथे
‘गूगल
फॉर
इंडिया’
कार्यक्रम
में
लॉन्च
किया
गया.
ü गूगल
की शुरुआत
1996 में
एक रिसर्च
परियोजना
के दौरान
लैरी
पेज़
तथा
सर्गेई
ब्रिन
ने की. कैलिफोर्निया में
स्थित
गूगल
के मुख्यालय
को गूगलप्लेक्स
के नाम
से सम्बोधित
किया
जाता
है.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एशियाई खेल 2018 जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर रेस में जीता गोल्ड
ü भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया. भारत के खाते
में 12वां गोल्ड मेडल आया, जबकि एथलेटिक्स में छठा
स्वर्ण पदक है.
ü एशियाई
खेलों
को एशियाड
के नाम
से भी जाना
जाता
है.
ü यह प्रत्येक
चार
वर्ष
बाद
आयोजित
होने
वाली
बहु-खेल
प्रतियोगिता
है जिसमें
केवल
एशिया
के विभिन्न
देशों
के खिलाड़ी
भाग
लेते
हैं.
ü इन खेलों
का नियामन एशियाई ओलम्पिक परिषद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक परिषद के पर्यवेक्षण में किया जाता है.
ü प्रत्येक
प्रतियोगिता
में
प्रथम
स्थान
के लिए
स्वर्ण,
दूसरे
के लिए
रजत
और तीसरे
के लिए
कांस्य
पदक
दिए
जाते
हैं.
ü प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन दिल्ली, भारत में वर्ष 1951 में किया गया था, जहां इस मशाल को सबसे पहली बार प्रज्जवलित किया गया था.
ü दूसरी
बार
भारत
ने वर्ष
1982 में
पुनः
इन खेलों
की मेज़बानी
की.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Q. 31 अगस्त को 6th आरसीईपी (RCEP) व्यापार मंत्रियों की बैठक कहां संपन्न हुई
A) सिंगापुर
B) नई दिल्ली
C) बीजिंग
D)लंदन
Q.
हाल ही में शुरू हुए समुद्री अभ्यास ककाडू 2018 कहां आयोजित किया जा रहा है
A) चीन
B) जापान
C) ऑस्ट्रेलिया
D) भारत
A) चीन
B) जापान
C) ऑस्ट्रेलिया
D) भारत
Q.
सर्वाधिक वर्षा के मामले में चेरापूंजी को पीछे छोड़ते हुए किस जगह सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है
A) शिलांग
B) महाबलेश्वर
C) अंबोली
D) कोई नहीं
A) शिलांग
B) महाबलेश्वर
C) अंबोली
D) कोई नहीं
Q.
किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यों के लिए विवाह प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है
A) मेघालय
B) मिजोरम
C) असम
D) मणिपुर
A) मेघालय
B) मिजोरम
C) असम
D) मणिपुर
Q.
किस राज्य विधानसभा ने राज्य में 3 नए जिले पक्के-केसांग , लेपा रादा, शि योमी बनाने को मंजूरी दे दी है
A) अरुणाचल प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
A) अरुणाचल प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Q.
रेल मंत्रालय ने रेलवे वर्कशॉप में प्राकृतिक गैसों के उपयोग को बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) HEL
B) BHEL
C) GAIL
D) SAIL
A) HEL
B) BHEL
C) GAIL
D) SAIL
Q.
भारत सरकार ने किस राज्य में सड़क राजमार्गों की स्थिति सुधारने के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 346 मिलियन डॉलर के ऋण हेतु समझौता हस्ताक्षर किए
A) कर्नाटक
B) केरल
C) उत्तराखंड
D) महाराष्ट्र
A) कर्नाटक
B) केरल
C) उत्तराखंड
D) महाराष्ट्र
Q.
Vodafone- Idea कंपनी के विलय के बाद नई कंपनी का पहला सीईओ किसे नियुक्त किया गया है
A) श्रीधराचार्य शर्मा
B) बलेश शर्मा
C) राम नारायण व्यास
D) अजय चौरसिया
A) श्रीधराचार्य शर्मा
B) बलेश शर्मा
C) राम नारायण व्यास
D) अजय चौरसिया
Q.
भारत का पहला विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2018 किस नाम से आयोजित किया जा रहा है
A) मूव(MOVE)
B) रफ्तार
C) गति
D) कोई भी
A) मूव(MOVE)
B) रफ्तार
C) गति
D) कोई भी
Q.
किस तारीख को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया जाएगा
A) 1 सितंबर
B) 2 सितंबर
C) 3 सितंबर
D) 4 सितंबर
A) 1 सितंबर
B) 2 सितंबर
C) 3 सितंबर
D) 4 सितंबर
Q.
किस भारतीय धावक ने एशियन खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है
A) मनजीत सिंह
B) विवेक तोमर
C) सोमेश दास
D) जिनसन जॉनसन
A) मनजीत सिंह
B) विवेक तोमर
C) सोमेश दास
D) जिनसन जॉनसन
Q.
हाल ही में किस भारतीय अंतरिक्ष यान द्वारा चंद्रमा पर जमे हुए बर्फ का पता लगाया गया है
A) अपोलो-11
C) ईगल
D) चंद्रयान-1
D) मंगलयान
A) अपोलो-11
C) ईगल
D) चंद्रयान-1
D) मंगलयान
प्रश्न : केंद्रीय गृह
सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
ü
ए राजीव मेहरिशि
ü
बी राजीव कुमार
ü
सी अमिताभ कांत
ü
डी राजीव गौबा
प्रश्न : 2016 के सरस्वती
सम्मान पुरस्कार किसने जीता है?
ü
ए हरिवंशरी बच्चन
ü
बी वी वी शिरवाड़कर
ü
सी महाबलेश्वर सेल
ü
डी के डी रॉय
प्रश्न : एनआईटीआई (
निति ) अयोध के अध्यक्ष कौन हैं?
ü
ए नरेंद्र मोदी
ü
बी राजीव कुमार
ü
सी अरुण जेटली
ü
डी अमिताभ कांत
प्रश्न : इराक किस देश
के साथ अपनी वायु सेवाओं को बहाल करने की योजना बना रहा है?
ü
ए इंडिया
ü
बी चीन
ü
सी रूस
ü
डी एस अफ्रीका
प्रश्न : किस देश में
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है?
ü
ए इंडिया
ü
बी मॉरीशस
ü
सी भूटान
ü
डी नेपाल
प्रश्न : किस देश ने
हाल ही में अपने नागरिकों को एन कोरिया जाने से प्रतिबंधित कर दिया है?
ü
ए जेएस कोरिया
ü
बी यूएस
ü
सी। यूके
ü
डी जापान
प्रश्न: स्वीडन का साब
भारत के लड़ाकू विमान बनाने के अनुबंध के लिए भारत के ____ समूह के साथ समझौता करेगा।
ü
ए महिंद्रा एंड महिंद्रा
ü
बी रिलायंस रक्षा
ü
सी अदानी
ü
डी आदित्य बिड़ला
प्रश्न : भारत के कैग
के रूप में नियुक्त किया गया है?
ü
ए राजीव मेहरशी
ü
बी अजय मेहता
ü
सी राजीव कुमार
ü
डी बिबेक डेरोय


No comments:
Post a Comment